रक्त दान महा दान

यदि आप को किसी भी समय किसी रक्तदान करने के इच्छुक लोगो की आवश्यकता है तो निम्न मो नम्बरों से संपर्क करे आपकी हर संभव मदद की जायेगी /यदि आप रक्त दान के इच्छुक है तब भी इस ब्लॉग के टिप्पणी में जा कर आपना मो न व् नाम छोड़े तांकि आवश्यक पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके व् आपका नाम रक्त दान को तत्पर लोगों में लिखा जा सके
रक्त दान को तत्पर :-
हरप्रीत सिंह ...........09793869893शाहजहांपुर( उ प्र ) रमेश चन्द्र ...........09450421396शाहजहांपुर( उ प्र )


मलकीत सिंह ..........09918826316शाहजहांपुर( उ प्र ) राजेंद्र मीना(sbi ) ............ 09265031315 पटियाला पंजाब



लिखिए अपनी भाषा में

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

अभागन

अभागन

--------------

पैदा हुयी तो माँ मर गयी ?

बाप लापता --

कूड़े में फेंक दी गयी

किसी ने उठाया



मंदिर की सीढ़ी पे लिटाया

भिखारन ले गयी

नटिनी बनाई

रस्सी पे दौडाई

किसी को उसकी

कला पसंद आई

बेंच दी गयी



सर्कस में आयी

भीड़ बढ़ाई

इनाम पायी

शादी रचाई

अमेरिका आई

पढ़ी -पढाई

उड़ान भरी ----

नाम कमाई देश का

टी. वी. न्यूज में छाई

स्वर्णाक्षरों में

अपना नाम लिखाई

अपने कर्म से

हर जंग जीत के

दिखाई -सिखाई -

भाग्य बनाती हैं -बेटियाँ

खुद का -घर परिवार का

समाज-देश का

भाग्य है !!

उसकी शोध अभी जारी है

कुछ और कर गुजरने की तैयारी है



(सभी फोटो गूगल / नेट से साभार लिया गया )


हिंदुस्तान आई है

खोज रही है

नामोनिशान ----

घर -ठिकाना

अपनी प्यारी माँ -

पूजनीय बाप का

--------------------

शुक्ल भ्रमर ५

१.५२-२.२० पूर्वाह्न

२४.११.११ -यच पी



5 टिप्‍पणियां:

  1. सुरेन्द्र जी,..क्या बात है,

    बेटियाँ बोझ नही वरदान बनेगी
    बेटियाँ बेटा बनकर अहसान करेगी
    बेटियाँ बेटों से किसी तरह कमतर नही,
    कल्पना चावला बनकर भारत का मान करेगी,..

    सुंदर रचना, प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी.,

    welcome to my post --काव्यान्जलि--हमको भी तडपाओगे....

    जवाब देंहटाएं
  2. ज़िंदगी के सरोकारो के संघर्ष को नए अर्थों में बयान करने की कोशिश

    जवाब देंहटाएं
  3. पढ़कर अच्छा लगा ,बेहतरीन
    सार्थक आलेख है

    जवाब देंहटाएं
  4. मंदिर की सीढ़ी पे लिटाया
    भिखारन ले गयी
    नटिनी बनाई
    रस्सी पे दौडाई
    किसी को उसकी
    कला पसंद आई
    बेंच दी गयी



    सर्कस में आयी
    भीड़ बढ़ाई
    इनाम पायी

    दिल को छु लेने वाली रचना के लिया बधाई व् धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय धीरेन्द्र जी , मनोज जी, संगीता जी और मलकीत भाई आप की अनूठी और सार्थक प्रतिक्रियाओं के लिए आभार ..
    बेटियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया आप सब ने हम आप के आभारी हैं

    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं