रक्त दान महा दान

यदि आप को किसी भी समय किसी रक्तदान करने के इच्छुक लोगो की आवश्यकता है तो निम्न मो नम्बरों से संपर्क करे आपकी हर संभव मदद की जायेगी /यदि आप रक्त दान के इच्छुक है तब भी इस ब्लॉग के टिप्पणी में जा कर आपना मो न व् नाम छोड़े तांकि आवश्यक पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके व् आपका नाम रक्त दान को तत्पर लोगों में लिखा जा सके
रक्त दान को तत्पर :-
हरप्रीत सिंह ...........09793869893शाहजहांपुर( उ प्र ) रमेश चन्द्र ...........09450421396शाहजहांपुर( उ प्र )


मलकीत सिंह ..........09918826316शाहजहांपुर( उ प्र ) राजेंद्र मीना(sbi ) ............ 09265031315 पटियाला पंजाब



लिखिए अपनी भाषा में

बुधवार, 26 अक्तूबर 2011

बेटियों ने तोड़ी बेड़ियां

बेटियों ने तोड़ी बेड़ियां


तारीख 16 मई साल 2011 को दुर्ग में एक अंतिम यात्री निकली जो कई मायनों में औरों से अलग थी। इस अंतिम यात्रा ने सदियों से रूढ़ियों में जकड़े सामाज को सोचने को मजबूर कर दिया। हालांकि ये कोई पहला वाकया नहीं है। फिर भी ऐसे नजारे विरले ही देखनें को मिलती है। जब बेटियां अपने पिता के अर्थी को कंधा दे और अंतिम क्रिया कर्म करे। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले आनंद मोहन दुले की सिर्फ तीन बेटियां हैं। उनकी इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनकी बेटियां ही चिता को मुखाग्नि दें। लिहाजा इन बेटियों ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी की और पूरे विधि विधान से अंतिम क्रियाकर्म किया। मजाक में कही गई बातों को इन बेटियों ने कभी नहीं भुलाया और जब पापा दुनिया से रुखसत हुए तो इन्होने अपने फर्ज को पूरा करके मिसाल कायम कर दी। लड़कियों के लिए वर्जित माने जाने वाले श्मशान ने भी इन बेटियों के कदम पड़ने पर खुद को धन्य महसूस किया होगा। और जलती चिता के साथ सदियों पुरानी रुढ़ियां भी खाक हो गई। अवंतिका, अनामिका औऱ आनंदिता ने अपना फर्ज निभाने के साथ ही समाज को एक बड़ा सबक भी दे दिया।

#############

prashant sharma

2 टिप्‍पणियां:

  1. फिर भी ऐसे नजारे विरले ही देखनें को मिलती है। जब बेटियां अपने पिता के अर्थी को कंधा दे और अंतिम क्रिया कर्म करे।
    dhire dhire smaj me bdlav aayega.good presentation.

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरनीय धन्यवाद आपकी इस ब्लॉग में उपस्थिति महत्त्व पूर्ण है कृपया अपनी विशेष शैली में लिखी रचना से इस ब्लॉग को भी अलंकृत करे

    जवाब देंहटाएं